मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: सोसायटी में हुआ 300 करोड का घोटाला: जांच में हुआ खुलासा, अब 8 सदस्यों पर गिरेगी गाज

On: December 30, 2022 3:27 PM
Follow Us:

हरियाणा: हरियाणा के गठन से पहले धारूहेडा मे गठित की गई सोसायटी मे करोडो रूपए का गोलमाल कर दिया गया है। हाईलेवल कमेटी ने जब जांच की तो उनके होश उड गए। सहकारी समिति विभाग के 3 निरीक्षक के साथ ही नियम विरुद्ध सदस्य बनाए गए 5 लोगों पर भी कार्रवाई की अनुशंसा की गई है तथा कमेटी की ओर से रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है।

Haryana News: अपराध रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की थानाधिकारी ने ली बैठक

65 साल पहले बनी थी कमेटी: 1957 में में दी गुड़गांव अनुसूचित जाति एवं विमुक्त जाति सहकारी एग्रीकल्चर थ्रिप्ट एंड क्रेडिट सोसायटी बनाई गई थी। इस कमेटी में हरीनगर धारूहेड़ा में 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति को खुर्द-बुर्द कर करोड़ों का मुनाफा कमाने की शिकायतों मिली। उसके जांच के बाद इस घोटाले का पता चला।
SCAM 2 11zon
2.5 एकड़ जमीन बेची: 3 मार्च 2020 को बैठक की तथा जमीन की रजिस्ट्री का प्रस्ताव पास कर दिया। हैरानी की बात है कि 3 दिन बाद ही 6 मार्च 2020 को 19 कनाल 12 मरला (करीब 2.50 एकड़) जमीन की रजिस्ट्री करा भी दी गई। इसके अतिरिक्त प्रशासक मंडल ने 12 जनवरी 2021 को 6 नए सदस्य बनाकर उनके नाम रजिस्ट्री का प्रस्ताव पास कर दिया।
Nisha Solanki Haryana: निशा सोलंकी बनी पहली Drone Pilot

यह भी पढ़ें  Haryana Weather Alert: आज इन जिलों में होगी मूसलधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इन पर होगी कार्रवाई:

सोसायटी का प्रबंधक मंडल चलाता था, जिस पर अधिकारियों ने प्रशासक मंडल नियुक्त कर दिया। इसमें सहकारी समिति निरीक्षक अनिल कुमार, निरीक्षक नगेंद्र कुमार व निरीक्षक भूपेंद्र यादव शामिल थे। इनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके अलावा धर्मेंद्र मोरवाल, राजकुमार, अशोक कुमार, कमल सिंह व खेमराज सिंह को सदस्य बनाना सवालों में है। इनके खिलाफ एक्शन लेने के लिए मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई।

नियम ताक पर रख बनाए नए सदस्य

राव इंद्रजीत सिंह विचार मंच के संयोजक प्रवीण राव बॉबी व सोसायटी के पूर्व प्रधान रामचंद्र ने गंभीर आरोप लगाए थे। रामचंद्र के अनुसार वर्ष 1957 में यह सोसायटी गठित हुई थी।

यह भी पढ़ें  रोहताश बने स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड एंबेसडर

12 जून 2022 को प्रबंधक कमेटी का चुनाव हरियाणा सहकारी अधिनियम 1984 की धारा 28 के अंतर्गत जान बूझकर गैर कानूनी ढंग से और अपने फायदे के लिए कुछ लोगों से साजबाज होकर कराया गया है। आम सभा के सदस्यों की सूची में 26 सदस्य दर्शाएं हैं, उनमें 8, 9, 13, 14 व 18 ही जीवित हैं तथा 21 से 26 समिति के सदस्य ही नहीं

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now