गढीअलावलपुर में मुख्य मार्ग पर हुआ जलभराव, आवागमन ठप

धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव गढीअलावलपुर में पानी की निकासी के अभाव में बारिश व दूषित पानी मुख्य मार्ग पर जमा हो गया है । जलभराव के चलते लोगों का आवागमन ठप हो गया। ग्रामीणों ने बीडीपीओ को शिकायत देकर सीवरेज लाईन व जोहड की सफाई करवाने की मांग की है ता​कि मुख्यमार्ग पर हो रहे इस जलभराव से निजात मिल सके।
सरंपच तेजपाल, रणधीर सिंह, नंबरदार लक्ष्मण, पूर्व सरपंच नरेश, इंद्रजीत, रणबीर, विजय कुमार, अजीत, सत्यबीर, रेणु, चंद्रजीत आदि ने बताया कि करीब एक सप्ताह से गांव के मुख्य मार्ग पर दूषित पानी जमा हो रहा है। इस मार्ग पर सीवरेज लाईन भी है, लेकिन वह भी सफाई के अभाव में ठप हो चुकी है। पहले तो कभी कबार जोहड ओवरफलो होने पर ही गलियों मे पानी आता था, लेकिन अभी कई दिनों से लगातार पानी जोहड से गलियों में पहुंच रहा है। दो दिन से हुई बारिश से इस मार्ग की हालत ओर भी बदहाल हो चुकी है। पूरे मार्ग पर जलभराव होने से कई घरों में आवागम ठप हो गया है। ग्रामीणों ने बीडीपीओ को शिकायत देकर गांव के जोहड व सीवरज लाईन की सफाई करवाने की मांग की है ताकि मुख्य मार्ग पर जलभराव नहीं हो।
करवाई जाएगी सफाई: ग्रामीणों की ओर से शिकायत मिल चुकी है। ग्रामीणों से बातचीत की जा रही है ताकि इस पानी की​ निकासी का समाधान निकाला जा सके। जल्द ही पानी की अस्थाई निकासी करवाई जाएगी ताकि आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो।
विशाल, बीडीपीओ, धारूहेडा

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button