कोरोना: कोरोना से जीतने वाले अब ब्लैक फंगस से हार रहे जंग
हरियाणा: सुनील चौहान। जहां पहले ही देश मे कोरोना से लोग मर रहे है, वहीं अब कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच में एक और बीमारी ने चिंता बढ़ा दी है। देश में ब्लैक फंगस (Black Fungus) यानी म्यूकोर्मिकोसिस (Mucormycosis) की बीमारी तेजी से फैल रही है। कई राज्यों में इसके कई मामले सामने आ चुके हैं। हैरानी की बात ये है कि कोरोना को हरा चुके कुछ लोग इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आ रहे है। हरियाणा में कोरोना को मात देने वाले कई मरीज ब्लैक फंगस से जंग हार चुके है।
हरियाणा में बढ रहे केस:
हरियाणा में कुछ मरीजों में ब्लैक फंगस का संक्रमण मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी नेता कुमारी शैलजा ने सरकार से राज्य स्तरीय समिति बनाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश में भी स्थिति चिंताजनक दिखाई पड़ रही है. यहां पर लखनऊ और नोएडा में ब्लैक फंगस से पीड़ित कई मरीज देखने को मिल रहे हैं।
कुमारी शैलजा ने कहा हरियाणा सरकार को ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों का दवाओं समेत पूरा खर्च उठाना चाहिए। उन्होंने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं।
उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में ब्लैक फंगस के 40 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे 12 लोगों का फरीदाबाद में उपचार चल रहा है और गुरुग्राम में इस रोग के 14 मामले सामने आए हैं। करनाल, फतेहाबाद और अन्य जिलों में भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।