REWARINCR NEWSRAILWAYS

Amrit Bharat Station Scheme: रेवाड़ी रेलवे स्टेशन की होगी कायाकल्प, एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा विकास

31 करोड 90 लाख रुपए की लागत से मास्टर प्लान तैयार , कार्य जारी

Amrit Bharat Station Scheme: रेवाड़ी:  कृष्ण कुमार मीणा-वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर नें बताया की रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर प्रथम चरण में 09 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत के कार्य कराया जा चुका। साथ ही एक 10 करोड़ रुपए की लागत से 12 मीटर चौडा एफओबी (पुलिया) का कार्य भी किया जा रहा है।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल (North Western Railway Jaipur Division) पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास किया जाएगा। इस कार्यों के लिए करीब 31 करोड 90 लाख रुपए की लागत से मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है तथा कार्य जारी है।

railway station 1

उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
Dhulandi: उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

चरणबद्ध तरीकों से इन कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है । इन कार्यों में सर्कुलेटिंग क्षेत्र में सड़क वाहनों के यातायात संचालन में सुधार और हरित पट्टी विकसित करना तथा समर्पित पार्किंग स्थान के साथ स्टेशन भवन के अग्रभाग में सुधार और प्रकाश व्यवस्था के उन्नयन कार्य, प्रतीक्षा कक्ष, वीआईपी रूम और फूड प्लाजा का प्रावधान शामिल है।

5 लिफ्ट व 4 एस्केलेटर लगाने का भी प्रावधान

साथ ही स्टेशन भवन में पोर्च का निर्माण, स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, जीपीएस आधारित घड़ियां, 5 लिफ्ट व 4 एस्केलेटर लगाने का भी प्रावधान है।

आधुनिक फिटिंग के साथ मौजूदा शौचालय ब्लॉकों का नवीनीकरण, प्लेटफ़ॉर्म शेल्टर का प्रावधान और मौजूदा प्लेटफ़ॉर्म शेल्टरों की जीआई शीट को बदलना, मौजूदा स्टेशन भवन का नवीनीकरण, अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार, नए आकर्षक बाउंड्री वॉल आदि का कार्य भी किया जाएगा।

 

TRAIN
Railways News: जयुपर -भिवानी, हिसार-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन शुरू, यहां पढे समय व रूट

 

REWARI RAILWAY STATION

महिला प्रतीक्षालय, सामान्य प्रतीक्षालय, बुकिंग काउंटर, बुकिंग हॉल, कॉनकॉर हॉल, वीआईपी कक्ष, एसएस कक्ष, स्टेशन भवन का अग्रभाग, स्टेशन के मुख्य द्वार 1और 2 के क्लैडिंग,पोर्च क्लैडिंग आदि का कार्य प्रगति पर हैं

प्रथम चरण में रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर बाइक पार्किंग,सर्कुलेटिंग एरिया,कार पार्किंग,पोर्च, मुख्य द्वार 1 और 2 स्टेशन पर सीबीएस,एचटीसी के लिए कमरे, मुख्य नाली,प्लेटफॉर्म न.1 पर कोपिंग स्टोन,ग्रेनाइट स्टोन आदि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। । Rewari Railway Station

BARISH
Weather Alert: हरियाणा में अभी नही थमा है बारिश का दौर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button