Loot : हाइवे पर चालक से मोबाइल व नकदी छीनने वाला आरोपी रिमांड पर
बावल: सुनील चौहान। थाना कसौला के अंतर्गत गढी बोलनी चौकी पुलिस ने मोबाइल व पैसे छीनने के मामले मे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के सिलवनखास निवासी शाहनवाज के रूप में हुई है। यूपी के फिरोजाबाद निवासी लवकुश ने पुलिस को दी शिकायत कि वह ड्राईवरी करता है तथा भैयसाणा पालमपुर निवासी दशरथ का दूध का टैंकर चलाता है। गत 15 अप्रैल को रोहतक से दूध का टैंकर खाली करके वापस जयपुर जा रहा था। एनएच-8 पर श्री बाबा होटल पर चाय पीने के लिए रूका था और वहीं पर मेरा दुसरा साथी अवनीश निवासी सिकन्दरपुर यूपी भी आने वाला था तो मैं वहीं होटल पर उसका इन्तजार कर रहा था। करीब 9.30 बजे मेरे साथी अवनीश का फोन आया कि मैं एनएच-71 के फ्लाई ओवर के नीचे मिलूंगा वहीं पर आ जाना। इसके बाद मैं उसे लेने फ्लाई ओवर के नीचे गया तो वहां पर दो बाबाजी व एक व्यक्ति सादे कपङों में खङे थे। दोनों बाबाजी आपस में जिद बहस कर रहे थे तो मैने कहा कि बाबा आप क्यों झगङा कर रहे हैं। तब उन्होने मुझे कहा कि क्या काम करता है तो मैने कहा कि मैं ड्राइवरी करता हूँ। तब बाबाजी ने मुझे कहा कि आ तेरा हाथ देखता हूँ और मैने उन्हे 50 रूपये दिये। जब मैं जाने लगा तो एक बाबा ने मुझे पकङ लिया व दूसरे बाबा ने मेरा पर्स जिसमे कुल 9000/- रूपए थे व मोबाईल फोन मेरी जेब से निकाल लिया और मुझे गड्डे में धक्का मारकर वहां से भाग गये। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी पहले जिनसे उनके कब्जा से छिना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया था। पुलिस ने तीसरे आरोपी को काबू करके सोमवार को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।