सेक्टर छह में बार बार टूट रहे बिजली के तार, शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं
धारूहेडा: सुनील चौहान। सेक्टर छह में लटकते व जर्जर तार परेशानी का सबक बने हुए है। सेक्टरवासियों ने बिजली निगम के एक्सईन जितेंद्र सिंह ढूल को ज्ञापन सौंपकर इस तारों को बदलवानें की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से वार्ड पार्षद कमलेश देवी, डीके शर्मा, बाबूलाल लांबा, दीपक तिवारी, अवतार सिंह, प्रेम लोधी आदि ने बताया कि करीब तीन दशक पूर्व सेक्टरों के विकसित होते समय जो बिजली के तार लगाए थे, वे पूर्णतया जर्जर हो चुके है। थोडी से हवा चलते ही तार आपस में टकरा जाते है तथा टूट कर गिर जाते है। गुरुवार को हवा के चलते तार आपस में उलझ गए तथा काफी देर तक बिलली गुल रही। बिजली को लेकर सेक्टर की स्थिति गांवों से भी बदतर है। पिछले तीन माह में चार पांच बार बिजली के तार टूट चुके है। तारो का बदलने की बजाय उन्हीं तारों का जोड कर इतिश्री कर दी जाती है। वहीं गर्मी के चलते सेक्टर छह मे ट्रांसफार्मर पर लोढ ज्यादा होने चलते बार बार फयूज् उड जाते है। पहले भी दो बार तारों का बदलवाने के लिए ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।