Rewari: पहल: अंतोदय परिवार उत्थान योजना के सत्यापन में लगे हुए है 979 सोशल वर्कर

रेवाडी: सुनील चौहान। सैक्टर एक स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना में कार्यरत सोशल वर्करों के सत्यापन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई । सतीश खोला ने बताया कि जिले में 10917 परिवार चिन्हित हुए है जिनकी आमदनी 25000 रुपए वार्षिक से कम है जिसमें 3884 परिवारों का सत्यापन सम्बंधित गांव व मौहल्ले के सोशल वर्करों द्वारा हो गया है।
इस सत्यापन कार्यक्रम में जिले के सभी 781 बूथों पर 979 सोशल वर्कर काम कर रहे हैं प्रत्येक बूथ पर प्रसाशन की तरफ से एक टीम लीडर, एक कंप्यूटर ऑपरेटर, एक स्थानीय सोशल वर्कर ,एक वॉलिंटियर व एक स्थानीय विद्यार्थी शामिल है जो घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य कर रहे हैं सत्यापन कार्य पूर्ण होते ही लाभार्थियों को जल्द लाभ दिया जाएगा। बैठक में बलियाराम गोकलगढ़, महेंद्र गोकलगढ़, मनोज सैनी रेवाड़ी, प्रेमलता बत्रा कॉलोनी, कृष्णा रेवाड़ी, अखिलेश बासदूदा, रामगिरी बासदूदा, उर्मिला बासदूदा, भारत भूषण शर्मा शांति नगर, जमुना देवी खोरी, मीना रानी रेवाड़ी, नीतू रेवाड़ी, रेखा पाली, तरुण मूसेपुर, संजय संघी का बास, महावीर रेवाड़ी, पिंकी रेवाड़ी, किरण रामपुरा, कमल कुमार रामपुरा, रेखा कौर भीम बस्ती, सतवीर पाली, रेखा सुभाष नगर, पुष्पेंद्र शक्तिनगर समेत दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button