सेक्टर छह धारूहेडा की गलिया बनी तालाब, आवागमन में हो रही परेशानी

धारूहेडा: सुनील चौहान। सेक्टर छह के हाउसिंग बोर्ड में बारिश के चलते गलियों में जलभराव हो गया है, जिससे लोगों का निकलना दूभर हो गया है। सेक्टरवासियों की ओर बार बार एचएसवीपी को बारिश के पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम लगाने की मांग की है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। सेक्टरवासी डीके शर्मा, त्रिलोक धारीवाल, दीपक तिवाडी, राजूकांत झां, उपेंद्र यादव, माया देवी, नरेश शर्मा, रमेश कुमार ने बताया कि बारिश का पानी गलियों में जाम हो रहा है। अगर रहते गलियों के पानी को नहीं निकाला गया तो कई लोग के घरो की दीवारी गिर सकती है। जलभराव को लेकर लोग परेशान है। लोगो का आरोप है कि एचएसवीपी की ओर से बारिश के पानी की निकासी का कोई प्रबंध नही है। ऐसे में जलभराव सेक्टरवासियों के परेशानी बना हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button