सूने पडे मकान से 60 हजार नकदी, लाखों के जेवर व सामान चोरी

रेवाडी: सुनील चौहान। गांव धामलाका से चोर एक मकान का ताला तोड़कर 60 हजार रुपए की नकदी के साथ लेपटॉप, एलईडी सहित जेवरात चुरा ले गए। मकान मालिक शहर में आयोजित एक शादी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गया हुआ था। जब वह शादी से वापस लोटा तो मकान साफ मिला।

पुलिस को दी ​शिकायत में गुरुग्राम की एक कंपनी में कार्यरत सचिन यादव ने बताया कि वह परिवार के साथ गुड़गांव में ही रहता है। उन्होंने धामलाका गांव में भी मकान बनाया हुआ है। यहां पर फिलहाल कोई नहीं रहता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 8 मई की रात को रेवाड़ी में एक परिचित के यहां शादी थी जिसमें वह भाग लेने के लिए अकेला ही आया था।

रेवाड़ी आने के बाद वह अपने मकान पर आ गया और यहां पर अपना लेपटॉप सहित बैग और अन्य सामान मकान में रखकर चला गया था। इसके बाद सुबह जब वापस आया तो मकान के अंदर बने कमरों का ताला टूटा मिला। चोर लेपटॉप, बैग में रखे हुए 60 हजार, लेपटॉप ड्राइव, एलईडी, 2 सोने की चेन, चार सोने की अंगूठी, टोपस, पायजेब के साथ 30 से अधिक साड़ी चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button