व्यापारी के घर पर फायरिंग करने वाला हथियार सहित काबू
मीट व्यापारी को डराने के लिए दागी थी उसके मकान के गेट पर गोली
धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के सेक्टर 6 धारूहेडा पुलिस ने एक व्यापारी घर के दरवाजे पर फायरिंग करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया है।गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला मेरठ के गांव पंचगाँव निवासी प्रियांशु के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही काबू कर चुकी है। धारूहेडा के वार्ड 4 निवासी हुकुमचंद ने पुलिस ने शिकायत दी थी 22 अप्रैल को सुबह 3.45 बजे जब घर में सो रहा था। उसने रात को गोली चलने की आवाज सुनी। जब उसने उठकर देखा तो मेरे दरवाजे पर गोली लगी हुई थी। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना सेक्टर 6 धारूहेडा में मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्यवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 धारूहेडा पुलिस ने प्रियांशु पुत्र लवकेश निवासी पंचगांव जिला मेरठ यूपी को मंगलवार को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया एक अवैध देशी कट्टा बरामद कर लिया है। इस मामले एक आरोपी को पुलिस पहले की काबू कर चुकीे है।