वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, सुबह ही लग जाती है कतार
धारूहेडा: सुनील चौहान। कोरोनारोधी वैक्सीनेशन लगवाने के लिए लोगों में काफी उत्साह हैंं। सुबह से टीका लगवाने के लिए केंद्र पर लोग लाईनों में खडे हो जाते है। शुक्रवार को केवल 45 से अधिक उम्र वालों को ही वेक्सीनेशन किया गया। ऐसे में 18 से 45 की उम्र वालो को बिना टीकाकरण ही लौटना पडा।
पीएचसी प्रभारी डा. जय प्रकाश ने बताया धारूहेडा व आकेडा के पीएचसी में टीकाकरण जारी है। कि टीका लगवाने वालों से अपील की कि वे टीकाकरण से पहले कुछ खाकर ही आएं। सरकार द्वारा जारी पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु एप के माध्यम से आनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है। पंजीकरण के समय ही उनको अप्वाइंटमेंट मिलेगा कि किस केंद्र पर कब और कितने समय के दौरान पहुंचना है। आकेडा पीएचसी प्रभारी डा समरजीत ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष तथा 45 से अधिक उम के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। टीका लगवाने वाले युवाओं से नियमित मास्क लगाने तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर डा सुधा, सुनील वर्मा व मेनपाल फामेसी आफिसर, धमेंद्र, पूजा, बाला, आदि का सहयोग रहा।