BREAKING NEWSDHARUHERAENTERTENMENTHARYANA
Rewari News: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गुर्जर घटाल की बेटी रीतिका बनी टॉपर

Rewari News: धारूहेड़ा के सोहना रोड स्थित अनुसूचित चौपाल धर्मशाला में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर इन्नोवेटिव मिशन धारूहेड़ा की ओर से सामान्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में गुर्जर घटाल की कुमारी रीतिकर का प्रथम, सक्षम दूसरे तथा धारूहेड़ा की प्रियांशी व धारूहेड़ा का राहुल तृतीय स्थान पर रहा।

इनके अलावा कनिष्का, आरती, सोनम, कुणाल व राज को सांत्वनना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम को ₹1000 दूसरे स्थान पर आने वाले को ₹800 में तृतीय को ₹500 नकद देकर सम्मानित किए ।
इस मौके पर प्रोफेसर सुबे सिंह, जसपाल शौर्य, राजेंद्र सिंह,जोगेंद्र नाथीराम, जगबीर, कंवर सिंह, सुबेआदि मौजूद रहे।