वाह ! हरियाणा: चतुर्थ श्रेणी एक पद के लिए एमटैक सहित 2500 बेरोजगारों से किया आदेवन: अनुराग ढांडा

ANURAG DHANDA AAP

हरियाणा: हरियाणा में बरोजगारी कितनी है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। चतुर्थ श्रेणी के लिए एमटैक युवा अप्लाई कर रहे है। इतना ही नहीं चतुर्थ श्रेणी महज एक पद के लिए 25 हजार दावेदार हैं। बरोजगारी इस कदर छाई हुई है शिक्षित युवा चपराशी की नौकरी करने को तेयार है।दीवाली आफर गया भाड में, इस शहर में शराब के रेट हुए महंगे

बरोजगारी की मार, सरकार हुई लाचार

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में युवाओं पर बेरोजगारी की मार है। ग्रुप डी के साढ़े तेरह हजार पदों के लिए साढ़े 13 लाख युवाओं ने आवेदन किया था, जबकि साढ़े 10 लाख से ज्यादा परीक्षा देंगे।

हर भर्ती का मामला कोर्ट
उन्होंने कहा कि विडंबना यह कि एक भर्ती परीक्षा पूरी होती नहीं, दूसरी करवा दी जाती है। सीईटी ग्रुप सी का रिजल्ट भी पीपीपी के कारण अधर में लटका है। फिर भी ग्रुप डी की परीक्षा करवा दी। पिछले नौ सालों में एक भी परीक्षा बिना विवादों के पूरी नहीं हुई। हर किसी परीक्षा हाई कोर्ट में चल रहा है।इंतजार खत्म: बिजली निगम ने बनाई डिफाल्टरों की सूची, इस दिन से काटे जाएंगे कनेक्शन ?

फ्री बस सेवा का दावा भी झूठा निकला
फ्री बस सेवा का दावा भी झूठा निकला। जब सरकार के पास इतनी बसे ही नहीं है तो वह निशुल्क बसे केसे चलाएगी! 21 अक्टूबर में 61 फीसदी परीक्षा दी है। 39 फिसदी युवा पहुंच ही पाए हे। दूर दूर सेंटर युवाओ को परेशान किया जा है। नकल रोकने के दावे करने वाली सरकार मे सरेआम दूसरे के जगह पेपर देते पकडे गए है।