लूटपाट करने वाले का किया विरोध तो बदमाशो ने सिर फोड की लूटपाट

दुकान में घुसकर दुकानदार के बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट करके पैसे लूटने वाला काबू
बावलः स्थानीय पुलिस ने रात के समय कबाडी की दुकान में घुसकर दुकानदार के पिता के साथ मारपीट करके पैसे व आधारकार्ड लूटकर ले जाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गाँव मोहम्मदपुर थाना बावल रेवाड़ी निवासी हेमंत उर्फ काला के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता गुरमुख सिंह निवासी प्राणपुरा रोङ बावल ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैने कालू कबाङी के नाम से रुध पुल के पास दुकान कर रखी है। दुकान पर रात को मेरे पिताजी सोते है। गत 18 अप्रैल को सुबह मुझे पङोसी होटल वाले ने फोन द्वारा सूचना दी थी कि आपके पिता जी को किसी व्यक्ति ने चोट मार रखी है। तब मै तुरंत अपनी मोटरसाईकिल से दुकान पर पहुंचा तो मैने देखा कि मेरे पिता श्याम सिंह दुकान के अन्दर जमीन पर पड़े हुए थे और उनके सिर से खून निकल रहा था। मैने अपने गोदाम पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तो मैने देखा कि कोई अनजान व्यक्ति ने मेरे पिता जी के सिर पर पत्थर व लौहे के बांट से कई वार किये तथा उनकी जेब से नकदी व व आधार कार्ड निकाल कर ले गया। जिससे उनके सिर पर बहुत गहरी चोट लगी। उसके बाद मैंने अपने पिता को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का पता लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जा से लूटे गए पैसे व आधारकार्ड बरामद कर लिया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button