BREAKING NEWSHARYANANATIONALRAJASTHAN

फाल्गुनी लक्खी मेले में उमड़ा भक्तों का हुजूम, विदेश लाए फूलों से हुआ खाटू नरेश का श्रृंगार

बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेले का मुख्य आयोजन एकादशी को होगा. इस दिन बाबा श्याम को नगर भ्रमण कराया जाता है

खाटू नरेश: फाल्गुनी लक्खी मेला हर साल खाटूश्याम के बडी संख्या में भक्त पहुंचते है। इस बार देश व विदेशों से श्रद्धालु पहुंच रहे है। इस वर्ष, मेले के पांचवें दिन, भक्तों की भीड़ काफी बढ़ गई है।

बाबा खाटूश्याम जी का श्रृंगार इस बार विशेष रूप से मनमोहक है, जिसमें न केवल सुगंधित फूलों का प्रयोग किया गया है, बल्कि उनकी अलंकारिक सजावट में सोने के रत्न जड़ित मुकुट और नीलम जड़े हार भी शामिल हैं।

मांगो को लेकर किसान यूनियन ने रेवाड़ी एडीसी को सोंपा ज्ञापन, दी चेतावनी
Haryana News: मांगो को लेकर किसान यूनियन ने रेवाड़ी एडीसी को सोंपा ज्ञापन, दी चेतावनी

 

मंदिर प्रबंधन ने भक्तों के स्वागत के लिए विशेष तैयारियाँ की हैं, जैसे गुलाब जल और अन्य सुगंधित जल का छिड़काव, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव प्राप्‍त हो सके। वर्तमान में, भक्तों की संख्या उचित है, जिससे वे आराम से दर्शन कर पा रहे हैं।

धारूहेड़ा: कंपनी में लगी आग, आग लगने के पास कंपनी के बाहर खडे कर्मचारी
Haryana News: करीब 7 घंटे में 20 गाडियों ने आग पर पाया काबू, करोडो रूपए का सामान जलकर राख

बता दे कि 8 मार्च से एकादशी के दिन, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की उम्मीद है, जब श्री श्याम जी का नगर भ्रमण किया जाएगा। इस दौरान, भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि सभी श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें।

अगर संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है, तो चारण मैदान और लखदातार ग्राउंड के रास्ते श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने की व्यवस्था की जाएगी।

REWARI RAILWAY STATION
Indian railway News: सावधान! रेवाड़ी-भिवानी रूट पर चलेगी वाली ये ट्रेनें हुई बंद, जानिए कब होगी दोबारा शुरू

हीरे और रतन जड़ित सोने का मुकुट पहनाया: बता दे बाबा सुंदर सजाश गया है। बाबा बाबा को विदेशों से लाए गए गुलाबी, हरे और लाल रंग के सुगंधित फूलों से सजाया गया है। इतना ही खाटूश्याम जी को रत्न जड़ित सोने का मुकुट पहनाया गया है. जिसमें बीचों बीच मोरपंख डिजाइन का हीरा लगा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button