लापरहवाही: जीवनभर की कमाई हाउसिंग बोर्ड में दी, अब छह साल से मकान के लिए भटक रहे पूर्व सैनिक
रेवाडी: सुनील चौहान। हाउसिंग बोर्ड अधिकारियो की लापरवाही से पूर्व सैनिक मकान की पूरी राशि जमा करवाने के बावजूद करीब छह साल से मकानो के लिए भटक रहे है। बार बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। परेशान होकर कंवाली निवासी पूर्व सैनिकों सूबेदार सूरत सिंह व कप्तान वीरेंदर सिंह ने भाजपा नेता सतीश खोला के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र भेजकर मकान दिलाने की मांग की है। देखना अब यह है कि अधिकारी इनकी सुनवाई करते है या नही।
पत्र के माध्यम से बताया कि सन 2015 में हाउसिंग बोर्ड हरियाणा में रेवाड़ी , महेंद्रगढ़ में मकान देने के लिए करीब छह लाख रूपए जमा करवाए गए थे। विभाग की ओर से मकान नंबर भी अलॉट कर दिए लेकिन अभी तक उनको मकान नहीं दिया और न ही रुपए वापस दिए गए। विभाग के अधिकारियों से कई बार व्यक्तिगत मिलकर व पत्र द्वारा भी अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया । पूर्व सैनिकों ने कहा कि सारी उम्र देश की सेवा की और रिटायरमेंट के बाद सारी जमा पूंजी विभाग को दे दी । लेकिन 6 साल हो गए कोई समाधान नहीं हुआ । उन्होंने कहा है कि रेवाड़ी व महेंद्र गढ़ में सैकड़ों पूर्व सैनिक है जिनकी राशि जमा है और विभाग ने मकान दिया है तथा न ही नकदी वापिस की है।