तीन कृषि कानूनों के विरोध में सनसिटी में इनेलो ने प्रति जलाकर जताया विरोध
रेवाडी: सुनील चौहान। इनेलो जिला कार्यकारिणी ने प्रधान डॉ. राजपाल यादव के नेतृत्व में बीजेपी सरकार द्वारा ठीक एक साल पहले किसानों पर थोपे गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में सनसिटी स्थित जिला कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतिलिपि जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
डॉ. राजपाल ने कहा कि एक साल पहले आज के दिन बीजेपी सरकार तीन कृषि कानून लाई थी, जिसका देश के तमाम किसान संगठनों ने विरोध जताया था और इन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। बीजेपी सरकार के अड़ियल रवैये के कारण देश के लाखों किसानों ने लगातार प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेताया।
उसके बाद भी सरकार गूंगी-बहरी बनी रही। डॉ. यादव ने कहा कि छह महीने से ज्यादा समय से किसान दिल्ली के चारों तरफ सिर्फ इस मांग को लेकर बैठे हैं कि तीन काले कानून निरस्त हो व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू कर एमएसपी को कानून बनाया जाए, लेकिन सरकार ने किसानों की मांगों को अनदेखा किया, जिसके फलस्वरूप आज कृषि कानूनों को एक साल पूरा होने पर उनकी प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, किसान सेल जिला संयोजक सुमेर सिंह बनीपुर, महिला प्रधान कमला शर्मा, शहरी प्रधान वरूण गांधी, कर्मचारी सेल संयोजक बीडी यादव, किसान सेल प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा बावल, गोकल चंद कारोली, जसवंत शाहपुर, एडवोकेट सतीश यादव मीरपुर, कैलाश सैनी, नरेश बोहरा, जितेन्द्र देशवाल व विकास कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।