रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन की तरफ से व्हीलचेयर वितरित
रेवाडी: सुनील चौहान। रोटरी क्लब रेवाड़ी मैन की तरफ से ऑनडिमांड व्हीलचेयर वितरण के तहत व्हीलचेयर भंवरी निवासी भूपेंद्र को दी गई . विदित हो क्लब की तरफ से व्हीलचेयर पिछले 3 साल से वितरित की जा रही है इस प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट चेयरमैन पूर्व प्रधान सुरेंद्र राव है इस अवसर पर क्लब के प्रधान जे पी चौहान, सचिव ज्योति अदलक्खा, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के जोनल चेयरमैन डॉ नवीन अदलक्खा, पूर्व प्रधान हरीश मेंदीरत्ता, पूर्व प्रधान हरीश अरोड़ा, क्लब ट्रेन अरुण गुप्ता, अनिल यादव माउंट लिटर। स्कूल के प्रिंसिपल अतुल बत्रा तथा देशराज उपस्थित थे. विदित हो अगले कुछ दिनों में क्लब की तरफ से बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण चलाया जाएगा जिसमें क्लब की तरफ से 5000 से ज्यादा विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे कोई भी संस्था सोसायटी अपने यहां पेड़ पौधे लगाने के लिए क्लब से संपर्क साथ सकती है