रेवाडी में दी ब्लैक फंगस ने दस्तक, स्टेरायडस दवाई बेचने पर लगाया प्रतिबंध

बिना डॉक्टरी सलाह के स्टेरॉयड्स बेचने पर होगी कार्यवाही: डीसी
रेवाड़ी: सुनील चौहान। जहां एक ओर कोरोना से जिले में हा हाकार मचा हुआ है, वही कोरोना के साथ ब्लैक फंगस बीमारी ने भी जिलें मे दस्तक दे दी है। ब्लैक फंगस की चिंता को देखते हुए इस संकटकाल में दवाओं की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला में अब बिना डॉक्टर की सलाह प्रिस्क्रिप्शन के स्टेरॉयडस की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोई भी केमिस्ट बिना डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के स्टेरॉइडस बेचते पाया जाता है तो उसका लाईसैंस रद्द कर दिया जाएगा, साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार ने इसे अधिसूचित रोग घोषित किया है। ऐसे में यदि जिला में ब्लैक फंगस का कोई कंफर्म केस पाया जाता है तो संबंधित डॉक्टर इसकी सूचना तुरंत सिविल सर्जन को देनी होगी। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के रोगियों को तुरंत उपचार दिलाया जाएगा।
कोविड : हेल्थ बुलेटिन:
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिला में आज कोविड संक्रमण के 260 नए मामले सामने आए हैं, कोविड संक्रमण से 180 नागरिक स्वस्थ हुए हैं तथा कोविड संक्रमण से आज 4 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
जिला में पिछले 24 घंटे के दौरान आरटी-पीसीआर व रेपिड एंटिजिन के कुल 2111 टेस्ट हुए। जिला में कोविड संक्रमण के कुल 1672 मामले सक्रिय हैं। इनमें से 1166 नागरिक होम आइसोलेट किए हुए हैं। आज 17644 को वैक्सीन लगाई गई।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button