रेवाडी: मंदिर में लगाया शिविर, वेक्सीनेशन के लिए किया जागरूक
रेवाडी: सुनील चौहान। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव खरसान की के राधा-कृष्ण मंदिर प्रांगण में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए लोगों को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। क्योंकि वैक्सीन से कोरोना का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
इसलिए जीवन मूल्य की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं तथा खुद व अपने परिवार को सुरक्षित करें। इस कैंप में 18 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पहली और दूसरी डोज दी गई। इसमें सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था सारथी कला संस्थान और ग्रामीणों का सहयोग रहा। डीआईओ डॉ. अशोक कुमार, एसएमओ मीरपुर डॉ. सरोज रंगा, डॉ. कुलदीप यादव व डॉ. निर्मल बागोतिया का आभार जताया। पीएचसी भाड़ावास से एचआई विष्णु कुमार, एमपीएचडब्ल्यू सतवीर, विपिन, फार्मासिस्ट रोबिन गहलावत, एएनएम नीलम, मंजू, परमिला, आशा वर्कर्स, संस्थान से कोषाध्यक्ष रविंद्र, मनीष शर्मा, आकाश सहित अन्य मौजूद रहे।