रेवाडी के सशस्त्र सीमा बल में तैनात जवान ने यूपी मेें की आत्महत्या
बहराइच/ रेवाडी: सुनील चौहान। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात रेवाडी निवासी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार को बताया कि बहराइच शहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में हुजूरपुर मार्ग स्थित एसएसबी सिविल विंग स्टाफ कार्यालय में सीनियर फील्ड असिस्टेंट के पद पर तैनात सुरेंद्र सिंह (59) को साथी कर्मियों ने सुबह उनके कमरे में पंखे से लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। सुरेंद्र सिंह हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले थे। उनका पुत्र, भांजा तथा कुछ अन्य परिजन एसएसबी में ही जम्मू में तैनात हैं। फिलहाल सैनिक के आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।