रेलवे अस्पताल रेवाडी के बाहर से बाइक चोरी करने वाला काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गाँव गोकलगढ़ निवासी भारत के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता रामलाल निवासी चान्दावास ने पुलिस में शिकायत दी थी कि वह बारबर का काम करता है गत 4 जून को अपनी मोटरसाईकिल लेकर मेरे दोस्त कबुल सिंह जो कि रेलवे मे टीटी है, उसे शाम का खाना देने गया था। मैने अपनी मोटरसाईकिल को रेलवे अस्पताल के नजदीक खङी करके मेरे दोस्त कबुल सिंह का खाना लेकर रेलवे स्टेशन पर चला गया। इसके बाद खाना देकर जब वापिस आया तो मेरी मोटरसाईकिल नही मिली। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी थी तथा चोरी की गई मोटरसाईकिल को पहले ही बरामद कर लिया था। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए थाना शहर पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर आरोपी भारत को काबू कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now

PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।
Back to top button