राम भरोसे एटीएम: हिसार में गैस कटर से ATM काटकर चोरी कर ले गए 3.82 लाख रुपए

​हरियाणा: सुनील चौहान। एक बार फिर एटीएम पर गार्ड नहीं होने के चलते शातिर गिरोह हिसार जिले में बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने ATM काटकर 3.82 लाख रुपए चुरा ले गए। वारदात हिसार-भादरा स्टेट हाईवे पर गांव भिवानी रोहिला में बने यूनियन बैंक के एटीएम में अंजाम दी गई। बालसमंद चौकी पुलिस वारदात की जांच कर रही है। मौके पर जांच पड़तला करने डीएसपी नारायण सिंह भी पहुंचे।

बालसमंद चौकी से जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि घटना रात के डेढ़ बजे की है। चोर गैस कटर लेकर एटीएम बूथ में घुसते हैं और यहां लगे सीसीटीवी की तार को काट देते हैं। इसके बाद की कोई वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं है। सुबह जब लोग एटीएम में पैसे निकलवाने के लिए पहुंचे तो एटीएम टूटी हुई मिली। लोगों ने इस बारे में पुलिस को बताया।

वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एटीएम की हालत को देखकर लग रहा था कि मशीन को गैस कटर से काटा गया है। कटर की आग से मशीन के पार्ट भी जल गए थे। पुलिस के अनुसार, बैंक अधिकारियों ने बताया कि मशीन से 3.82 लाख रुपए चोरी किए गए