राजपूत समाज का फैसला: पांच गांवों के लोग नाहड़ में नहीं करेंगे बेटियों की शादी, जानिए क्यों
कोसली: सुनील चौहान। जिले के गांव रतनथल में राजपूत समाज के पांच गांव हांसावास, बास, रतनथल, कन्होरा व न्योला की पंचायत में नाहड़ गांव में बेटियों की शादी नहीं करने का निर्णय लिया गया। गांव नाहड़ में 29 मई को प्रियंका पुत्री धर्मवीर की मौत के बाद उसके पिता की ओर महापंचायत बुलाई गई थी।
पंचायत में चर्चा की गई कि गांव नाहड़ में इन पांच गांवों की जितनी भी लड़कियों की शादी की गई है, उनमें से कितनी सुखी हैं और कितनी दुखी हैं। जिसमें बताया गया कि 80 प्रतिशत लड़कियां दुखी हैं और लगभग सभी लड़कियों का किसी न किसी बात को लेकर पंचायतों में राजीनामा हुआ है। इसके बाद कठोर निर्णय लिया गया कि आगे से इन पांच गांवों से कोई भी अपनी लड़की की शादी नाहड़ गांव में नहीं करेगा।
गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदर्शन भी करेंगे:
पंचायत में गांव न्योला के पूर्व सरपंच रामनिवास ने बताया पांच गांवों की महापंचायत में यह निर्णय लिया गया है कि आगे से इन गांव में राजपूत समाज की किसी भी लड़की की शादी नाहड़ गांव में नहीं की जाएगी। पंचायत में मौजूद पांच गांवों के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि प्रशासन द्वारा इस हत्या में शामिल तीनों आरोपियों जल्दी गिरफ्तार नहीं किया गया तो उच्च अधिकारियों को जानकारी पहुंचाई जाएगी। जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। पंचायत में उपस्थित गांव रतनथल के सरपंच जय भगवान, गांव न्योला के सरपंच ईश्वर चौहान, पूर्व सरपंच रामनिवास न्योला, पूर्व सरपंच महिपाल बास, पूर्व सरपंच रतन पाल बॉस, मान सिंह सरपंच कनहोरा, नत्थू सिंह सरपंच हांसावास, पूर्व सरपंच चेतराम चौहान, मिंटू चौहान, कैप्टन. दशरथ सिंह, हंसावास, पूर्व सरपंच धर्मपाल, रामबीर थानेदार, राजकुमार नंबरदार, महेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, कैप्टन हरिपाल सिंह, रतनथल व सैकड़ों कि संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।