मोबाइल व बुुफर चोरी करने वाला आरोपी धारूहेडा पुलिस कस्टडी से फरार
धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के वार्ड 4 से एक कर्मचारी के कमरे से दो मोबाइल व बुफर चोरी करने वाला आरोपित रविवार को पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। पुलिस ने की ओर आरोपित युवक भी छानबीन की जा रही है। अचानक आरोपित के फरार होने से थाने में अफरा तफरी मच गई है।
सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में झज्जर के गांव बादली निवासी अरूण कुमार ने बताया कि वह तथा उसका भाई भारत वार्ड 4 में जितेंद्र के मकान मे रहते है। रात को वह, उसका भाई व एक अन्य दोस्त बिग्रेडियर कुमार उनके पास कमरे मे सो रहे थे। सुबह करीब तीन बजे एक युवक उनके कमरे में घुसा तथा दो मोबाइल व एक बुफर चोरी कर लिया। आरोपित युवक को चोरी करने रंगे हाथों काबू कर लिया था। रात को मोहल्ले में ओर लोग भी आ गए। आरोपित से पूछताछ की तो आरोपित ने मुजफरपुर निवासी रोहित नाम बताया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। आरोपित रोहित को काबू कर लिया था।
बस स्टैंड के पास चकमा देकर फरार: आरोपित को पुलिस रविवार को अदालत में पेश करवाने जा रही थी, बस स्टैंड के पास लगे जाम को पुलिस खुलवाने लगी वही आरोपित युवक भीड ाक फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। अचानक गायब होने से अफरा तफरी मच गई। टीम की ओर से आरोपित की फोटो लेकर लोगो से पूछताछ मे लगी हुई है।
जगदीश प्रसाद, थाना सेक्टर छह धारूहेडा