मशीन में आ रही बार बार खराबी, राशन वितरण अटका

धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव जोनियावास, कापडीवास व गढी अलावलपुर के उपभोक्तओं को लगातार दो माह से समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है। मशीन में बार बार खराबी आने के कारण उपभोक्ताओं को घंटों इंतजार करके बावजूद बिना राशन लिए बैरंग लौटना पड रहा है। डिपों होल्डर का आरोप है इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
ग्रामीण राजेंद्र, सुनील, अनिल, हरीश, कर्मबीर, राजेश आदि ने बताया कि जब भी डिपों पर राशन लेने जाते है तो मशीन काम नहीं करती है। कई कई घंटे इंतजार करके बापिस आ जाते है। लगातार दो महीने से यह समस्या बार बार हो रही है। मनूवल रजिस्टर में एंट्री करके राशन नहीं दिया जा सकता है। राशन लेने के लिए धंटो इंतजार करना पड रहा है। ग्रामीणों ने इस मशीन को ठीक करवाने की मांग की है ताकि समय पर राशन वितरण हो सके।
क्या कहते है डिपो होल्डर: मशीन में बार बार खराबी आ जाती है। सर्वर ठप हो जाता है। सर्वर ठप होने से कार्य नहीं हो पाता है। इस बावत अधिकारियो को बताया जा चुका है। अभी कुछ दिन पूर्व मशीन की बेट्री भी बदल ली है, लेकिन अभी भी सही से काम नही कर रही हैं
सुनील कुमार, डिपो होल्डर जोनियावास

मशीन को करवाया जाएगा ठीक: मै बीमारी के चलते छुटटी पर चल रहा हूं। अगर मशीन काम नहीं कर रही है तो इस बदलवा दिया जाएगा। कोरोना के चलते लोगों को समय पर राशन वितरण होना बहुत जरूरी है।
बिलबिंद्र, निरीक्षक खाघ आपूर्ति विभाग धारूहेडा

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button