धारूहेडा बस स्टैंड पर 60 ग्राम गांजापत्ती के साथ् बुजुर्ग काबू
धारूहेडा: सुनील चौहान। सेक्टर छह पुलिस ने गांजा पत्ती बेचने के आरोप में बस स्टेंड के पास से एक बुजुर्ग को काबू करके 60 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है। आरोपित की पहचान मूल रूप से महेंद्रगढ निवासी व वर्तमान वार्ड चार निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई है। सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी धारूहेडा बस स्टेंड पर गांजा पत्ती बेची जा रही है। पुलिस ने गांजा पत्ती बेचते हुए एक बुजुर्ग को काबू करके उसके पास से 60 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है। पुलिस ने मादप पदार्थ अधिनियम के तहम मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।