दुष्कर्म: पथरी ईलाज का झांसा देककर मेडिकल स्टोर संचालक ने महिला को खिलाई नशीली गोलियां, बेसुद होने पर किया दुष्कर्म
रेवाडी / अलवर : सुनील चौहान। जिले की एक महिला को एक मेडिकल स्टोर संचालक ने पथरी की दवा के बहाने नशीली गोली खिलाकर दुष्कर्म किए जाने के आरोप पर मामला दर्ज किया है। पीड़िता को जब होश आया तो उसने अपने साथ हुए घटनाक्रम का पता चला। पुलिस ने आरोपी मेडिकल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह 5 दिन पहले किसी काम से कोटपूतली जा रही थी। बणीपुर चौक पर पहुंचने पर उसके पेट में दर्द उठ गया। इस पर वह यहां स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए चली गई। आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक उसे एक इंजेक्शन लगाया और खाने के लिए टेबलेट दी। इसके बाद उसने उसे बताया कि यह पथरी का दर्द है।
पथरी ईलाज का दिया झांसा: आरोपी ने झांसा दिया कि वह पथरी की भी दवाई भी देता है जिससे ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बहाने उसने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। तत्पश्चात वह वापस अपने घर आ गई थी। इसी बीच आरोपी बीच में उसे फोन भी करता रहा है और सोमवार दोपहर बाद उसका फोन आया कि वह रेवाड़ी आ रहा है। पायलट चौक से अपनी दवाई ले जाओ। उस पर विश्वास करके वह पायलट चौक पर चली गई और इसके बाद आरोपी ने उसे कार में बैठाकर कुछ टेबलेट दी। यह टेबलेट खाते ही वह बेसुध हो गई थी। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया और होश आने पर उसको घटना का पता चला। बाद में पीड़िता ने पुलिस को मामले से अवगत कराया।