डेरा सच्चा सौदा: ग्रीन्स वैलफेयर फोर्स विंग ने कोरोना य़ोद्धाओ को वितरित किए रिफ्रैसमेंट

जगह जगह तैनात योद्धाओ को किया सम्मानित
रेवाडी: सुनील चौहान। लोकडाउन में डयूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं को शुकव्रार को डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन्स वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने रेवाडी, थाना धारूहेडा, सेक्टर छह, भगत सिंह चौक, बस स्टैंड, भिवाडी मोड, आकेडा मोड, सेक्टर चार में तैनात य़ोद्धाओं को रिफरेसमेंट वितरित किए तथा सम्मानित किया गया। रेवाडी ब्लॉक के भंगीदास सत्यबीर यादव ने बताया लोकडाउन के साथ साथ कोरोना काल में पुलिस कर्मी अपनी जान हथेली पर लेकर तन मन से सेवा करने में लगे हुए है। जहां लोग महामारी के भय से एक दूसरे से मिलने तक जाने में हिचकते है, वहीं कोरोना य़़ोद्धा अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों का सहयोग करने में लगे हुए है। पुलिस टीम के जज्बे को सलाम करते हुए उनकों सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर टीम की ओर से निंबू पानी, ब्रैड व फल आदि वितरित किए। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने विंग की ओर से किए सहयोग के के लिए आभार जताया। इस मौके पर नरेंदर, अशोक रामफल, पवन, विजय, गुरपाल, जयप्रकाश,बबरूभान, सुरेंदर, नंदकिशोर, सुरेश, भीमसिंह, राय सिंह व सुनील आदि मौजूद रहें

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button