ट्रांसपोर्ट कार्यालय में खडी कैंटर से बेट्री चोरी
धारूहेडा: सुनील चौहान। हाईवे स्थित एक ट्रांसपोट कार्यालय में खडी कैंटर से चोर रात को बैट्री चोरी कर ले गए। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में दादरी निसासी सुनील कुमार ने बताया कि वह खरखडा स्थित ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर गाडी को खडी करके अपने घर चला गया था। जब दूसरे दिन कार्यालय पर आकर गाडी को स्टार्ट करने लगा तो नही हुई। जब उसने गाडी को चैक किया तो गाडी से बैट्री गायब मिली। रात को चोर गाडी से बैट्री चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोर के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।