ग्रेड सर्टिफिकेट फर्जीवाड़ा: दूसरे जिले में खेले, मगर प्रमाण पत्र यहां बनवा लिए, खेल अधिकारियों की जांच में आया सामने

रेवाडी: सुनील चौहान।  ग्रेडेशन सर्टिफिकेट बनाने में फर्जीवाड़े की जांच के लिए खेल निदेशालय से जांच के लिए पहुंची टीम ने दूसरे दिन भी दोपहर बाद तक राव तुलाराम स्टेडियम स्थित खेल विभाग के कार्यालय में कागजात खंगालें। टीम ने इस दौरान विभिन्न खेलों के पिछले एक साल के दौरान बनाए गए 60 से ज्यादा प्रमाण पत्रों की जांच की।

सूत्रों के अनुसार इनमें कराटे के कुछ ऐसे भी सर्टिफिकेट मिले, जिनमें दूसरे जिले से खेलकर सर्टिफिकेट यहां बनवा लिए। इनमें वहां खेलने और यहां सर्टिफिकेट बनवाने के कारण भी नहीं दिए गए। टीम ने जांच के बाद रिकार्ड को भी कब्जे में लिया है।

अब इंक्वायरी रिपोर्ट तैयार कर सोमवार तक निदेशालय को सौंप दी जाएगी। बता दें कि खेल निदेशालय को 5 जिलों से कुछ खेलों में फर्जी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट बनाने संबंधित शिकायतें मिल रही थी। उसके आधार पर ही निदेशालय ने 4 सदस्यों की एक टीम गठित की है।

कराटे, सर्कल कबड्डी, थ्रो-बाल, ताईक्वांडो और खो-खो जैसे गेम में मिली शिकायतें

खेल निदेशालय को 5 जिलों में जिन खेलों से संबंधित शिकायतें मिल रही थी, उनमें कराटे, सर्कल कबड्‌डी, थ्रो-बाल, ताइक्वांडो व खो-खो जैसे गेम शामिल हैं। इन शिकायत के आधार पर ही विभाग द्वारा टीम गठित कर जांच कराई जा रही है। टीम में शामिल डिप्टी डायरेक्टर सतबीर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर गिर्राज सिंह, अधीक्षक जगदीश कुमार तथा रमेश ने दूसरे दिन भी रेवाड़ी में सर्टिफिकेट से संबंधित रिकार्ड जांच किए।

किस खेल में कौनसी प्रतियोगिता के आधार पर और कौनसी एसोसिएशन के जरिए प्रमाण पत्र बनाया हुआ है, इसकी भी जांच की। सूत्रों के अनुसार इस दौरान कुछ ऐसे सर्टिफिकेट भी मिले, जो दूसरे जिलों में खिलाड़ी खेलें और ग्रेडेशन यहां बना दिए।

टीम ने इनके रिकार्ड के साथ ही 60 से ज्यादा प्रमाण पत्रों के कागजात भी कब्जे में लिए हैं। टीम ने ग्रुप डी की भर्ती के समय बनाए गए प्रमाण पत्रों को भी खास तौर पर जांच किया। हालांकि अभी इनमें कितने सर्टिफिकेट फर्जी हैं, यह अभी कहा नहीं जा सकता है।

सोमवार तक सौंप देंगे इंक्वायरी रिपोर्ट निदेशालय : सतबीर

शिकायतों के आधार पर दो दिन के दौरे के दौरान जिले में एक साल में बनाए गए 60 से ज्यादा प्रमाण पत्रों की जांच की गई है। हमने संबंधित रिकार्ड भी कब्जे में ले लिया है। अब इंक्वायरी रिपोर्ट तैयार कर सोमवार तक निदेशालय को सौंप दी जाएगी। -सतबीर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, खेल विभाग, हरियाणा।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button