गोली मारकर युवक की हत्या करने के​ अपराधी को हथियार देने वाला काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-71 पर स्थित रोहडाई मोड पर वर्ष 2018 मे एक युवक की गोली मार कर हत्या करने के मामले में थाना रोडहाई पुलिस व सीआईए पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए अपराधी सुबेसिंह को हथियार मुहैया करवाने वाले आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान जिला के अजमेर निवासी मोहम्मद जुबेद के रुप मे हुई है। इस मामले में पुलिस 5 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि गांव नांगलिया रणमोख निवासी अरुण 12 अगस्त 2018 की गांव रोहडाई के बस स्टाप स्थित एक दुकान पर आया था। अरुण दुकान के अंदर बैठा हुआ था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार होकर आए तीन युवक दुकान के अंदर पहुंचे। दो युवकों के हाथों में पिस्तौल थी। आते ही दोनों ने अरुण को ताबड़तोड़ गोली मार कर छलनी कर दिया था तथा अरुण की मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। मृतक के भाई पवन कुमार की शिकायत पर बार गुर्जर निवासी सरपंच सूबे सिंह, अनिल सहित अन्य के खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। वारदात का मुख्य आरोपी सुबेसिंह काफी समय से फरार चल रहा था। आरोपी सुबेसिंह को अदालत से प्रोडैक्शन वारंट पर लेकर 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था। उस समय सुबेसिंह से पूछताछ में हथियार उपलब्ध करवाने मे मोहम्मद जुबेद का नाम सामने आया था।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button