खुशखबरी: आज रेवाडी के 26 केंद्रों पर लगेगी कोरोना के टीके की पहली और दूसरी डोज
रेवाड़ी: सुनील चौहान। बकरीद के दिन, शनिवार व रविवार को टीकाकरण पूरी तरह से बंद रहने के बाद सोमवार को कई दिनो के बाद जिले के सभी 26 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना टीके की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी। पहली डोज जहां ऑनलाइन लगेगी, वहीं दूसरी डोज ऑफलाइन लगेगी अर्थात इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी नहीं है। इस दिन करीब 6 हजार डोज लगाई जाएंगी।
बता दें कि 18 जुलाई के बाद जिले में रविवार को कोरोना टीके की 6 हजार डोज आ पाई हैं। इसके चलते बीते आठ दिन के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। पहली डोल लगवा चुके लोगों के लिए दूसरी डोज का समय आ चुका है। ऐसे में लोगों की स्वास्थ्य केंद्रों में लंबी भीड़ लग जाती है। अर्बन पीएचसी आकेड़ा, पीएचसी बोहतवास अहीर व पीएचसी गंगायचा अहीर में केवल ऑनलाइन पहली डोज लगेगी। यहां पर दूसरी डोज का स्लॉट नहीं है। वहीं नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज के अलावा कोवैक्सीन भी दूसरी 200 डोज लगाने का स्टॉल निर्धारित किया गया है। इसके लिए भी बुक कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं पीएचसी टांकड़ी में पहली डोज नहीं लगेगी। स्वास्थ्य केंद्रों पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी डोज लगाई जाएगी। बता दें कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण का समय सुबह 9 बजे से होगा।
10 दिन में 18 प्लस श्रेणी में महज 12388 डोज लगी:
जिले में करीब 25 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. वीना सिंह ने आशंकित तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगस्त तक 18 प्लस श्रेणी के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक दिन सात हजार डोज लगाई जाएंगी। लेकिन एक भी दिन इस आंकड़े को जिले के अधिकारी छू नहीं पाए। जिले में इस श्रेणी की करीब पांच लाख की आबादी है। 15 जुलाई तक जिले में 128028 लोगों को ही पहली डोज लग पाई है, जबकि दूसरी डोज महज 4648 लोगों को लग सकी है। वहीं इसी श्रेणी में 25 जुलाई तक पहली डोज 138837 व दूसरी डोज 6227 लगाई जा चुकी है। अर्थात बीते 10 दिन के दौरान पहली व दूसरी केवल 12388 ही लगाई जा चुकी है। इसी रफ्तार से डोज लगी तो अगस्त माह में भी करीब 30 हजार डोज ही लग पाएगी। अर्थात दो लाख लोग भी कवर नहीं हो पाएंगे। जिले में कुल 356097 कोविशील्ड व 41518 डोज लगाई जा चुकी हैं।
इन स्वास्थ्य केंद्र लगेगे टीके:
जिले में 26 जुलाई को 26 स्वास्थ्य केंद्र व आजाद चौक स्थित आंबेडकर भवन में टीकाकरण किया जाना है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज हुड्डा डिस्पेंसरी सेक्टर-4, सीएचसी खोल, अर्बन पीएचसी राजीव नगर, पीएचसी बासदुधा, पीएचसी फतेहपुरी, पीएचसी धारूहेड़ा, सीएचसी गुरावडा, सब-डिविजन अस्पताल कोसली, अर्बन पीएचसी कुतुबपुर, सीएचसी मीरपुर, पीएचसी जाटूसाना, सीएचसी नाहड़ सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा।
कोविड टीकाकरण प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि रविवार को 6 हजार डोज मिली है। ऐसे में सोमवार को सभी केंद्रों पर टीकाकरण कराया जाएगा। पहली डोज के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी डोज ऑफलाइन ही लगाई जाएगी। लोगों से अपील है कि टीकाकरण के दौरान कोविड सम्मत व्यवहार का पालन करें।