कोविड के नाम पर लूट: रेवाडी का कैप्टेन नंदलाल व धारूहेडा के मेडीहोम अस्पताल को किया ब्लैक लिस्ट
अब भर्ती नहीं कर सकेंगे कोविड मरीज, डीसी ने दोनो को किया डिनोटिफाई
रेवाडी: सुनील चौहान: मरीजों ने मनमर्जी रेट वसूलने वाले रेवाडी के कैप्टन नंदलाल अस्पताल व धारूहेडा के मेडीहोम असप्ताल को उपायुक्त की ओर से डिनोटिफाई कर दिया गया हैं। अब इन अस्पतालों मे कोविड के मरीज भर्ती नहीं किए जा सकेगें। दोनो अस्पतालोंं पर मरीजो से जिला प्रशासन से तय रेट से ज्यादा राशि वसूलने का आरोप था। प्रशासन की ओर से जब दोनो से जबाव मांगा गया तो वे इस बावत कोई जबाव नही दे पाए। अस्पताल संचालको की मनमानी राशि वसूलने को लेकर अब डिनोटिफाई कर दिया गया है।
क्या था मामला: उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं व दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कप्तान नंदलाल अस्पताल और धारूहेड़ा के मेडी ओम अस्पताल के संचालकों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों पर रेड मारने के बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अस्पताल संचालकों को 24 घण्टे में जवाब देना होगा और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। बार बार मरीजों की शिकायते मिल रही थी ये दोनो अस्पताल प्रशासन से तय रेट से ज्यादा राशि वसूल रहे है तथा विरोध करने पर मरीजों के परिजनों को मरीज की छुटटी करने की धमकी देते है। मजबूरी के चलते परिजनों से अस्पताल संचालक मनमर्जी राशि वसूल रहे है। इसी पर संज्ञान लेते हुए दोेनो अस्पतालों का निरीक्षण किया गया तथा 24 घंटे में कारण बताओ नोटिस का जबाव देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अन्य अस्पतालों की भी शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। डीसी ने कहा कि किसी भी मरीज के परिजन तय रेट से अधिक वसूलने पर सीएमओ, उपायुक्त कार्यालय व टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके शिकायत दे सकते हैं।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज़ों की सँख्या के सवाल पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 50 आइसोलेशन वार्ड बनाये जा रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें लगातार उन क्षेत्रों में काम कर रही हैं, जहां ज्यादा केस आ रहे हैं।