कोविड केयर सैंटरो का डीसी व अतिरिक्त मुख्य सचिव ने किया औचक निरीक्षण

रेवाड़ी, 5 मई। सुनील चौहान। अतिरिक्त मुख्य सचिव वीएस कुंडू ने बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे आवश्यक प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने जैन स्कूल रेवाड़ी व धारूहेड़ा स्थित रिको कंपनी में बनाए गए डीसीसीसी का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, एसडीएम रविन्द्र यादव, डीआरओ राजेश ख्यालिया, सीएमओ डा. सुशील माही, धारूहेड़ा पीएचसी के एमओ डा. जयप्रकाश मौजूद रहे।
एसीएस ने वेंटिलेटर तथा ऑक्सीजन सहित बेड के संबंध में सीएमओ से जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के खानपान, उपचार इत्यादि बारे भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मरीजों की बेहतर ढंग से देखभाल करें।
एसीएस ने कहा कि जरूरत पडऩे पर जैन स्कूल रेवाड़ी व रिको धारूहेड़ा डीसीसीसी को तैयार रखें ताकि इनको प्रयोग में लाया जा सके। इस अवसर पर रिको धारूहेड़ा के सहायक उपाध्यक्ष शैलेेंद्र राठी व जैन स्कूल रेवाड़ी में अजय मित्तल, रिपुदमन गुप्ता, सचिन मलिक सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button