कोरोना: 16 मई तक अभी ओर बंद रहेंगे हीरोमोटो कॉर्प के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

ह​रियाणा: सुनील चौहान: देश में तेजी से बढ रहे कोरोना का असर अब कंपनियों पर आने लगा है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प ने भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के तबाही मचाने के चलते कर्मियों की सुरक्षा बनाए रखने व कोविड के संक्रमण को फैलने के लिए 9 मई तक के लिए अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद किए थे। लेकिन अब कंपनी ने हरियाणा में लोकडाउन के बढने के चलते एक बार फिर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सस्पेंशन को कुछ और समय के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है। कंपनी ने कहा है कि अब 16 मई तक भारत में सभी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद रखे जाएंगे। इनमें नीमराना में मौजूद ग्लोबल पार्ट्स सैंटर और जयपुर का आरएंडडी सैंटर ऑफ इनोवेशन एंड टैक्नोलॉजी भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि हीरो मोटोकार्प ने पिछले महीने हरियाणा के धारूहेड़ा और गुरुग्राम, उत्तराखंड के हरिद्वार, गुजरात के हलाल, राजस्थान के नीमराना और आंध्र प्रदेश के चित्तुर में शामिल 6 प्लांट्स का कामकाज अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की थी। फिलहाल हरियाणा व राजस्थान मे लोकडाउन के चतले एक बा​र फिर से शटडाउन को आगे बढाना पडा।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button