हरियाणा: प्रदेश में साइबर क्राइम नहीं रूक रही है। बहादुरगढ शहर में KYC अपडेट करने के नाम पर एक युवक के साथ ठगी की वारदात हुई। शातिर ठगों ने पहले एनिडेस्क ऐप डाउनलोड कराई और फिर खाते से चंद मिनट में ही 3 बार में 1 लाख 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए।
पुलिस के अनुसार बहादुरगढ़ शहर के मोहल्ला जटवाड़ा निवासी संजय सैनी का दिल्ली स्थित गोखले मार्केट की पीएनबी शाखा में अकाउंट है। संजय सैनी के पास मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले शातिर व्यक्ति ने बताया कि उनके मोबाइल सिम की KYC अपडेट नहीं है। अगर आज ही अपडेट नहीं कराई तो फिर सिम बंद हो जाएगी।
ऐप डाउनलोड करते ही खाता साफ: सिम बंद होने के डर से संजय ने उससे बातचीत शुरू की तो शातिर ठग ने बताया कि उसे पहले एनिडेस्क ऐप डाउनलोड कर 10 रुपए का रिचार्ज करना होगा। संजय ने शातिर के कहे अनुसार एेप डाउनलोड कर ली और फिर एेप द्वारा मांगी गई डेबिट कार्ड संबंधित जानकारी भी उसमें डाल दी। कुछ मिनट बाद ही पहले उसके खाते से 49 हजार, फिर 59 हजार और आखिरी में 2 हजार रुपए निकाल लिए गए।
हरियाणा में मिनी लोकडाउन: दुकानदारों को राहत, अब 7 बजे तक खोल सकेंगे दुकान
चंद मिनट में ही 1 लाख 10 हजार रुपए साफ: संजय सैनी ने वापस उसी नंबर पर कॉल की तो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला। संजय तुरंत बैंक पहुंचा और अपने खाते को बंद कराने के साथ ही निकाली गई नकदी की जानकारी भी ली। बुधवार की शाम संजय ने बहादुरगढ़ शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात शातिर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में पता चला कि संजय के खाते से किसी दूसरे खाते में नकदी ट्रांसफर की गई है। पुलिस अब उस खाते से संबंधित जानकारी जुटा रही है, जिससे शातिर ठग तक पहुंचा जा सके।