कुर्बानी गैंग ने राम रहीम की मुह बोली बेटी हनीप्रीत के पूर्व पति को दी जान से मारने की धमकी

हरियाणा: सुनील चौहान। हनीप्रीत के पूर्व पति और ससुर को जान से मारने की धमकी मिली है। दोनों पिता-पुत्र ने इसकी शिकायत करनाल के एसपी गंगाराम पुनिया को दी है। शिकायत में उन्होंने डेरा के कुर्बानी गैंग की तरफ से कॉल आने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में एमपी गुप्ता और विश्वास गुप्ता ने बताया कि बुधवार एमपी गुप्ता के मोबाइल पर रात 10:54 बजे पर कॉल आया।
आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश का कमल बताते हुए कहा कि तुझे और तेरे बेटे विश्वास को जान से मार देंगे होशियार रहना। इसके बाद फोन कट गया। 11:21 बजे चार बार फिर मिस कॉल भी आई। धमकी से हमें डर लगा रहा है। उन्होंने बताया कि हमने दो बार बाबा और हनीप्रीत के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
इसके बाद 2017 में डेरा के कुर्बानी गैंग की तरफ से पत्र भी मिला था कि आप बाबा के खिलाफ बोलते हो, इसलिए आपको मार देंगे। उस समय भी हमने मामला दर्ज कराया था। अब फिर से अचानक कॉल आई है। इन दिनों बाबा और हनीप्रीत बाहर हैं। अंदेशा जताते हुए कहा कि कॉल कुर्बानी गैंग की तरफ से आया है। इस गैंग के 200 आदमी हैं। दोनों पिता-पुत्र ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button