कार्यालय का ताला तोडकर इनवेटर, बैट्री व एलईडी चोरी

धारूहेडा: सुनी चौहान। कस्बे के गांव मसानी स्थित एक बिल्डिंग मैटिरियल कार्यालय का ताला तोडकर चोर इनवेटर, बैट्री व एलईडी चोरी कर ले गए। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में मसानी निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उसने बस स्टैंउ पर श्री श्याम बिल्डिंग मैटिरियल की दुकान की हुई है। जिसके एक खोखे में कार्यालय बनाया हुआ है। वह रात को खोखा बंद करके घर गया था। जब सुबह आया तो खोखे का ताला टूटा हुआ मिला तथा कार्यालय से चोर इनवेटर बैट्री व एलइडी चोरी कर ले गए।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button