एम्स निमार्ण रेवाडी को लेकर फिर आई अडचन: समाजसेवी ने साहबी बैराज पर एम्स बनाने की अपील को लेकर भेजा केंद्रीय कमेटी व डीसी को पत्र

धारूहेडा: सुनील चौहान। रेवाड़ी जिले में बनने वाले ऐम्स के बीच जमीन की उपलब्धता को लेकर आ रही अड़चनों को देखते हुए शनिवार को कस्बे के गाँव खरखड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश यादव ने भारत सरकार में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा व उनके नेतृत्व में एम्स निर्माण को लेकर बनाई गई केंद्रीय टीम के सदस्यों डीके शर्मा मेडिकल सुपरिटेंडेंट एम्स नई दिल्ली, नरेन्द्र कुमार ओज, निदेशक, पीएमएसएस, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ फैमिली वेलफेयर राजीव कनौजिया, सीनियर आर्किटेक्ट सीडीबी, जीपी श्रीवास्तव, एसई एम्स राय बरेली सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा व जिला उपायुक्त सहित सम्बंधित अधिकारियों को पत्र लिख कर साहबी बैराज में 506 एकड़ भूमि का चयन करने हेतु अनुरोध किया गया है।
लोकसभा में हमारे हरियाणा प्रदेश के जिला रेवाड़ी में चिकित्सा सुविधाओं के लिए अखिल भारतीय चिकित्सा अनुसंधान (ऐम्स) के निर्माण को मंजूरी दी गई थी,लेकिन करीब दो वर्ष बीतने के बाद भी इसको लेकर जो भूमि चयनित की गई थी उसमे स्थानीय लोगों व प्रशासन की तरफ से कई रुकावटे होने की वजह से निर्माण कार्य की शुरुआत नही हो सकी है।
जबकि इसके निर्माण को लेकर रेवाड़ी जिले के सीमा में दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मसानी बैराज की 503 एकड़ सरकारी भूमि में से निर्माण के लिए करीब 225 एकड़ भूमि सबसे उपयुक्त व उचित साबित हो सकती है। क्योंकि यह निर्माणधीन रैपिड मैट्रो लाईन व राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के साथ लगती हुई जगह है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button