एक ओर कोरोना की मार, उपर से नहीं मिल रही पैंशन

धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव महेश्वरी के लोग करीब चार माह से पैंशन के लिए डाकधर के चक्कर काट रहे है। पेशनधारकों की ओर से बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीें की जा रही है। डाक विभाग कर्मी अशिक्षित होने की बातकर पेशनकर्ताओं को वापिस भेज देता है।
सरपंच महेश्वरी जोगेंद्र सिंह, पूर्ण सरपंच कर्ण सिंह, महेंद्र, मनोज, देवेंद्र, राजेंद्र सिंह ने बताया कि करीब चार माह महेश्वरी में पेशनवितरण के लिए डीसी रेट पर एक कर्मी का लगाया हुआ था। अभी चार माह से उस कर्मी को हटा दिया गया है। जिसके चलते करीब चार माह से तीन सौ से अधिक बुजुर्ग, विधवा पैंशन वितरित नहीं की गई है। लोग कई बार महेश्वरी व धारूहेडा डाक विभाग के अधिकारियों को इस बाबत में अगवत कर चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीण ने जल्द से जल्द पेंशन वितरण करवाने की मांग की है।
क्या कहते है डाककर्मी: महेश्वरी में कार्यरत पोस्टमेन अतर सिंह ने बताया मेरे पास महेश्वरी के साथ साथ कई सैक्टरों में डाक वितरण का काम दिया हुआ है। जब से पेशन डाकधर में देनी शुरू हुई है, उसी समय से अलग से विभाग से एक कर्मी की डयूटी लगाई जाती थी। अभी चार माह से कोई भी पेशन वितरण करने के लिए नहीं भेजा जा रहा हैं। मेरा काम पेंशन वितरण करना नहीं है, इस बावत विभाग के उच्च अधिकारियो को अवगत कराया जा चुका है।
क्या कहते है सुपरीटेंडेंट: पोस्टओफिस में कार्यरत कर्मी की डयूटी बनती है वह हर माह पेश्न वितरित करें। वह पेंशन नहीं बांट सकता तो डाक कैसे बांटता होगा। स्थाई कर्मी है वह अपनी डूयटी सही से नहीं कर रहा है। मुझे इस बाबत कोई शिकायत नही मिली है। मेरे संज्ञान में आज ही शिकायत आई है जल्द ही उसका समाधान करवा दिया जाएगा।
गुलशन भाटिया, सुपररीटेंडेंट, गुरुग्राम जान

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button