Haryana Schools Closed: हरियाणा दो दिन राहत के बाद एक बार फिर प्रदूषण का स्तर जान लेवा हो गया है। हरियाणा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दो दिन की राहत के बाद सोमवार को एक फिर प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।
दिल्ली एनसीआर में पहले हुए प्रदूषण के चलते 23 नंवबर तक स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई थी। जिसके चलते हरियाणा के कई शहरों में सोमवार को स्कूल खोल दिए गए है।Haryana Schools Closed
फिर बिगडा एक्यूआई: प्रशासन को उम्मीद थी 23 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर ठीक हो जाएगा ऐेसे मे 23 तक स्कूल बंद करने की ऐलान किया था। लेकिन सोमवार को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, बहादुरगढ़, फरीदाबाद आदि में एक्यूआई 350 से 450 के बीच रहा।Haryana Schools Closed
दोबारा से स्कूल बंद के आदेश: बढते प्रदूषण के चलते एक बार फिर से दिल्ली व एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बता दे कि यूपी के नोएडा और गाजियाबाद के बाद हरियाणा के झज्जर और बहादुरगढ़ में भी स्कूल बंद करने के दोबारा से आदेश किए गए है।
हरियाणा के झज्जर जिले के डीसी प्रदीप दहिया ने प्ले ग्रुप से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। यह फैसला खराब एयर क्वॉलिटी यानी वायु प्रदूषण को देखते हुए लिया गया है। अगर एक्यूआई नहीं सुधरा तो आगे भी इसे बढाया जा सकता है।
ओन लाईन करवाए पढाई: उपायुक्त की ओर से को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि फिजिकल क्लास के बदले ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चों को पढाया जाएगा ताकि सिलेबस को पूरा किया जा सके।