Haryana: गैंगस्टर महेश सैनी की संपति कुर्क करने की तैयारी, 33 आपराधिक मामले में संलिप्त !

MAHESH SAINI COURT
हरियाणा: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गैंगस्टर महेश सैनी पर अदालत ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. सुशील कुमार गर्ग की कोर्ट में पुलिस की तरफ से महेश सैनी और उसके परिवार की संपत्ति का ब्योरा दिया जाएगा।Rewari: धारूहेड़ा में छात्र से सोने की चेन और मोबाइल लूटा, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम  
जानिए कितने मामले है दर्ज
एएसजे डा. सुशील कुमार गर्ग की अदालत में चल रहे आपराधिक मामले में महेश सैनी लगातार गैर हाजिर चल रहा है। कोर्ट द्वारा महेश सैनी के गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। उसके बाद भी महेश सैनी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।Rewari: अहरोद में 8 एकड में बनेगा स्टेडियम, प्रस्ताव खेल अधिकारी को सौंपा महेश सैनी पर रेवाड़ी के अलावा आसपास के जिलों में 33 आपराधिक मामले दर्ज है। जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी जैसे संगीन मामले शामिल है। वह फिलहाल फरार चल रहा है। इतना ही अदालत की ओर उसके वांरट भी जा​री किए गए है।  
आज संपत्ति का ब्योरा देगी पुलिस
रेवाड़ी पुलिस की ओर से नगर परिषद रेवाडी व बावल नगर पालिका से महेश सैनी और उसके परिवार से जुड़ी संपत्ति की डिटेल मांगी गई थी। पुलिस की ओर से उसयकी चल अचल संपत्ति की पूरी जानकारी आज सुनवाई से पहले कोर्ट में जमा कराने के आदेश दिए थे। MAHESH SAINI RE   फर्जी निकला था मेडिकल कोर्ट में पेश होने से बचने के लिए महेश सैनी की तरफ से उसके वकील ने मेडिकल कागजात लगाए थे, लेकिन जब अदालत की ओर मेडिकल की जांच करवाई तो वह फर्जी मिला।। आरोपी के पेश नहीं होने पर कोर्ट ने जमानत बॉन्ड रद करते हुए उसके जमानती पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। इसी के चलते जमानती द्वारा एक लाख रुपए का जुर्माना कोर्ट में जमा कर दिया गया है।