Haryana News: कार्यालयों की भाग दौड खत्म, अब घर पर होगा समस्याओं का निपटारा, जानिए कैसे

nayab saini cm 2
Haryana News : किसी का आधार कार्ड ठीक नहीं तो किसी परिवार पहचान पत्र… हर दिन हजारो लोग इस समस्याओ को ठीक करवाने के​ लिए कार्योलयों के चक्कर काट रहे है। अब नायब सैनी सरकार एक नई पहल करने जा रही है जिसके चलते घर बैठे ही इस समस्याओ का निपटारा होगा।

जानिए क्या है पहल

हरियाणा सरकार ने आम लोगों की समस्याओं का निपटारा करने के लिए एक नई शुरू की है। नायब सैनी सरकार ने हरियाणा में विशेष अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान की शुरुआत 11 से 15 जुलाई के बीच होगी। इस ​अभियान के चलते इसके तहत गांव, ब्लॉक व मुंसीपल कमेटी स्तर पर शिविर लगाकर आमजन के परिवार पहचान पत्र, बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, अविवाहित पेंशन, प्रोपर्टी आईडी सहित विभिन्न समस्याओं को निपटाया जाएगा।HARYANA NEWS भिवानी में हुई घोषणा: लोगो की समस्याओ के निपटारे के लिए इसको लेकर भिवानी जिला में 312 गांवों सहित मुंसीपल कमेटी स्तर पर कैंप लगाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिसके लोग आसानी से अपनी समस्याओ का समाधान करवा सकेगे। की गई कमेटी तेयार: इसको लेकर सभी बीएलओ को सूचना दे दी गई है कि 11 जुलाई से 15 जुलाई तक सुबह 9 बजे से 5 बजे तक हर गांव व मुंसीपल कमेटी स्तर पर कैंप लगाने के लिए 200 से अधिक डाटा ऑपरेटर की ड्यूटियां लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि भिवानी जिला के 312 गांवों में केंप लगाकार लोगो की मौके पर समस्याओ का निपटारा करेंगे।   कार्यालयों को नहीं काटने पडेगे चक्कर: इस कैंप के चलते मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। फिर भी उनके कागजातों में कमी रह जाएगी तो अब राज्य सरकार ने उनके घर जाकर उन्हें ठीक करने का जो निर्णय लिया है।