Haryana News: बिजली बिल के पैसो से होगा ‘गांव का विकास’
हरियाणा: हरियाणा सरकार ने नई पहल शुरू की है। अब गांव के बिजली बिलो की राशि गांव के विकास के लिए खर्च होगी। अब प्रदेश में बिजली निगम की तरफ से बिजली बिलों के कुल बिल पर दो प्रतिशत चार्ज की राशि सीधी सरकार के खाते में जाएगी। Mahendergarh Crime: बरात में गए दो युवकों के शव नाले मे मिले
हरियाणा प्रदेश में बिजली निगम ने अब नया प्लान तैयार किया है। इस संबंध में बिजली निगम की तरफ से बिजली मीटरों की निशानदेही विभाग की तरफ से शुरू कर दी है।
Agneepath Yojana Recruitment : पहले चरण के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल
टैक्स वसूलने की तैयारी
बिजली निगम अपने बिलो में करीब 2 प्रतिशत पंचायत टैक्स के नाम से वसूल रहा है। सरकार ने यह पैसा गांव के ही विकास पर लगाने का फैसला किया है, जिसके लिए पंचायतों की निशानदेही करने के निर्देश जारी किए गए है।
क्या कहते है अधिकारी:
प्रदेश सरकार की तरफ से मिले निर्देशों के अनुसार दो प्रतिशत का चार्ज लिया जा रहा है। उक्त राशि सरकार के खाते में जा रही है जो राशि जिस पंचायत से ली जा रही है। पंचायत के विकास कार्यों के लिए खर्च होगी।