Haryana News: गुरुग्राम के सेक्टर-108 स्थित एक सोसाइटी में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने 18वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान आर्यन के रूप में हुई है, जो एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था।Haryana News
एएसआई बलविंदर के अनुसार, आर्यन अपने परिवार के साथ सोसाइटी की 10वीं मंजिल पर रहता था। कुछ साल पहले उसकी कमर और पैर में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से वह पेशाब को नियंत्रित नहीं कर पाता था। बार-बार सबके सामने पेशाब निकल जाने से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था और खुद को दूसरों के सामने असहज महसूस करता था।Haryana News
परिवार के अनुसार, गुरुवार रात आर्यन ने मां के पैर दबाए और फिर अपने कमरे में चला गया। तड़के करीब चार बजे वह लिफ्ट से 18वीं मंजिल पर पहुंचा और वहां से नीचे छलांग लगा दी। नीचे गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।Haryana News
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। बताया गया है कि आर्यन के पिता एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। परिवार में इस घटना के बाद गहरा शोक व्याप्त है।Haryana News

















