HARYANA: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज हो रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बुधवार कुरुक्षेत्र पहुंचे। सीएम ने यहां पर स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए शेख चिल्ली मकबरे से स्वच्छता महाअभियान का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झाड़ू लगाई: सीएम ने स्वयं झाडू लगाते हुए प्रदेश वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर सीएम ने स्वच्छता महाअभियान को लेकर लोगों व सफाई कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई। HARYANA
मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरूक्षेत्र में श्रीकृष्ण ने मानवता को अमर संदेश दिया था। कुरूक्षेत्र में हरियाणा ही देश विदेश व दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं । इसी के हमारी जिम्मेदारी बनती है कि धार्मिक नगरी को नियमित साफ सफाई करें। HARYANA
उन्होंने कहा कि इतनी सफाई करो कि जो व्यक्ति यहां पर आए वह यहां से स्वच्छता का भी संदेश लेकर जाए।HARYANA