हरियाणा को मिली छह ट्रेने, सासंद अरविंद शर्मा ने दिखाई हरी झंडी, जानिए कहां कहां होगा ठहराव

MP 3 11zon 1
हरियाणा: रेलवे विभाग ने हरियाणा छह नई ट्रेनो की सोगात दी है। सांसद अरविंद शर्मा ने बुधवार को कोसली व जाटूसाना रेलवे स्टेशन पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा- अहमदाबाद व सिरसा-तिलक ब्रिज हरियाणा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।हरियाणा के रेवाडी में पांच पैक्स में खोले जाएंगे जन औषधि केंद्र, आधे रेट पर मिलेगी जेनेरिक दवाइयां, यहां देखिए लिस्ट   सांसद अरविंद शर्मा के प्रयास से रेलवे मंत्रालय ने लोकसभा क्षेत्र में छह गाडिय़ों के ठहराव को मंजूरी दी है। इसी कड़ी में सांसद ने दोनों एक्सप्रेस गाडियों को झंडी दिखाई। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है। देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और विदेशों में भी भारत के नाम का डंका बज रहा है। MP 2 11zon 1 कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जो विकास से अछूता हो। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ, सबका विकास के नारे को अपनाते हुए साबित कर दिया है कि यदि व्यक्ति की नीति व नीयत ठीक हो तो देश का समान विकास किया जा सकता है।ED की बडी कार्रवाई:मनीष सिसोदिया के बाद शराब घोटाले में सांसद संजय गिरफ्तार उन्होंने कहा कि देश में आज सडक़ों का जाल बिछा हुआ है और यह कार्य जारी है। मोदी ने देश में विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं। इस अवसर पर कमांडेंट आइटीबीपी अशोक कुमार यादव, पूर्व कमांडेंट सुरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार, प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान, पूर्व प्रधान मास्टर हुकम चंद यादव, बलजीत यादव, पूर्व जिला प्रमुख सुरेश देवी, पार्षद शारदा यादव, जिला सचिव मौसमी रानी, डीके यादव, सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र आशावादी, दिनेश लांबा रणधीर नंबरदार, उम्मेद सिंह, सतपाल थानेदार, नागेश यादव गुडिय़ानी, कर्मवीर सरपंच बोहतवास, मनोज यादव जाटूसाना, रामहेर यादव, भूपेंद्र शर्मा, राम निवास सरपंच, संजय पार्षद, विक्रम सिंह, अनिल भारद्वाज सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।