Political News Haryana: कांग्रेसी विधायक चिंरजीव राव ने रेवाड़ी में व्यापारियों से की मुलाकात, कहा- प्रदेश में जगंलराज

mla rewari chiranjiv
Political News Haryana:  कांग्रेसी विधायक चिंरजीव राव ने रेवाड़ी मोती चौक व आर्य समाज मार्केट में व्यापारियों से मुलाकात की। विधायक चिरंजीव राव ने बताया कि काफी समय से व्यापारी समस्याओं को लेकर परेशान है, लेकिन उनकी सुनवाई ढंग से नही हो रही हैं। पूरे प्रदेश में जंगलराज हो गया है।

नहीं मिला मुआवजा

पिछले दिनों बरसात के चलते दुकानें भी धंस गई थी लेकिन आज तक उनको मुआवजा नही मिला है। विधायक चिरंजीव राव ने मौके से ही जिला उपायुक्त को भी फोन किया। जिला उपायुक्त ने बताया कि जांच के लिए कमेटी बन चुकी है, लेकिन एक्शन के छुटटी पर जाने की वजह से कार्य में देरी हो गई है। लेकिन अब तुरंत प्रभाव से रिर्पोट उपर भेज दी जाएगी। विधायक चिरंजीव राव ने बताया कि व्यापारी भाई मार्केट में सीसी सडक बनवाना चाह रहे हैं लेकिन यहां पर टाईलों की सडक बनवाई जा रही थी जिसको फिलहाल रूकवा दिया गया हैै, यहां पर सीसी सडक ही बनवाई जाएगी। बाजार में नालों के पानी की निकासी ठीक ढंग से नही है, बरसात के समय में नाले भरे रहते हैं क्योंकि पानी निकासी का रास्ता ही नही है। moti chowk

सुरक्षा के इंतजाम नहीं

इसके अलावा व्यापारियों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम नही है। रेवाडी सहित प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। व्यापारियों पर आए दिन वारदात बढती जा रही है। चोरी, डकैती तो कभी फिरोती मांगी जाती है लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार व्यापारी भाईयों को सुरक्षा देने में विफल साबित हुई है।   विधायक चिरंजीव राव ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि अपने स्तर पर हर कौशिस वे करते हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री से भी मिले हैं, जिला उपायुक्त को भी समय समय पर सभी समस्याओं से अवगत कराते रहते हैं।