Haryana: नागरिक उड्डयन मंत्री कमल गुप्ता बोले…. इन पांचों में बनेगे Airports
Haryana: हरियाणा के लोगो के बडी खुशी की खबर है। हरियाणा में अब हिसार के बाद पांच जिलों में Airports बनाए जांएगें। करनाल पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि इन सभी हवाई पट्टियों का नए सिरे से सर्वे किया जा रहा है और आरसीएस के तहत घरेलू हवाई अड्डा बनाने की संभावनाओं को तलाश किया जा रहा है।
नए सिरे से सर्वे शुरू: हिसार के बाद अब प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी घरेलू Airports बनाए जाने की सरकार की योजना है। इसके लिए पांच जिलों में नए सिरे से सर्वे शुरू हो चुका है।
इन जिलों में बनेगे हवाई अड्डे: सर्वे के लिए पहले चरण में उन जिलों को लिया गया है, जहां पर तीन से चार हजार फुट की हवाई पट्टियां हैं। इनमें करनाल, अंबाला, पिंजौर, नारनौल और भिवानी जिला शामिल है।
अगर डोमैस्टिक Airports की फिजीबल रिपोर्ट को संबंधित विभाग से हरी झंडी मिली तो सरकार की ओर से जल्द से जल्द इस योजना को सिरे चढ़ाएगी।
अधिकारियों से फिजिबिलिटी रिपोर्ट लेने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि यहां एयरपोर्ट बनाने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा सकता है या नहीं।
सर्वे के बाद होगी चर्चा: अधिकारियों से सभी हवाई पट्टियों का सर्वे करने के बाद अधिकारियों से चर्चा की जाएगी और जहां-जहां संभावना होगी वहां घरेलू हवाई पट्टी बनाई जाएगी। उन्होंने शुक्रवार को करनाल के अलावा पिंजौर और अंबाला हवाई पट्टी का भी निरीक्षण किया।